साप्ताहिक बंदी के बावजूद धडल्ले से फल बेचते रहे ठेली वाले

  • पुलिसकर्मी भी बने रहे मूकदर्शक, ठेलियों पर लगी रही भीड

दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन भले ही कितने जतन व अपील कर ले लेकिन कुछ लोगों के लिए ये नियम कायदे कुछ मायने नहीं रखते। कोरोना के चलते रविवार को पूर्ण साप्ताहिक बंदी के बावजूद भी शहर में कई जगह ठेली वाले नियम कायदांे को धता बताकर फल बेचते नजर आए, यही नहीं कई ठेली वालों ने मास्क तक नहीं लगा रखा था। ठेलियों पर फल खरीदने वालों की भी अच्छी खासी भीड रही और पुलिसकर्मी भी देखकर पूरी तरह अनजान बने रहे जिससे संक्रमण बढने का खतरा बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों से एक जगह एकत्र न होने, मुंह पर मास्क लगाने के साथ-साथ लाॅकडाउन के नियमों कायदों का पालन करने की अपील की जा रही है लेकिन इस अपील की शहर में जमकर धज्जियां उडाई जा रही है। रविवार को पूर्ण साप्ताहिक बंदी घोषित है, इस दौरान केवल मेडिकल स्टोर को छोडकर अन्य दुकानों व किसी भी तरह के प्रतिष्ठानों को खोलने की पूरी तरह मनाही है लेकिन कुछ लोग इन नियम कायदों की धज्जियां उडा रहे हैं। रविवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर ठेली वाले नियम कायदों को धता बताकर फल बेचते नजर आए वहीं ठेलियों पर ग्राहकों की भीड भी लगी रही। कई ठेली वालों ने अपने मुंह पर मास्क तक नहीं लगा रखा था, वहीं पुलिसकर्मियों ने भी इन ठेली वालों को देखकर अनदेखा कर दिया जिससे पुलिसकमियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। शहर के फव्वारा चैंक, हनुमान रोड, सुभाष चैंक, भिक्की मोड पर फलों की ठेलियां खडी रही जहां लोगों ने खरीददारी भी की, इन जगहों पर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती है लेकिन इसके बावजूद भी किसी भी पुलिसकर्मी ने ठेलीवालों के खिलाफ कार्रवाई करना तक उचित नहीं समझा।