प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। सिक्ख संगत कोरोना कोरोना आपदा के समय में जरूरतमंदों के लिए लंगर, राशन किट व प्रशासनिक सहायता या अन्य प्रकार की सेवा कर रही है। जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक आयोग यूपी के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह ने बताया कि अब सिक्ख संगत ने अपनी उपयोगी दस्तारो व पगडिय़ों से मास्क बनाने का टास्क अपने हाथों में लिया है। इसके लिए संगत की ओर से शुक्रवार को 150 पगडिय़ॉ विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों के सहयोग से प्राप्त हुई। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय मन्त्री सरदार आरपी सिंह ने अभियान भी चलाया हुआ है। एडीसी (सिविल) सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि प्राप्त पगडिय़ों से मास्क बनाने का कार्य दयाल पब्लिक स्कूल, विजय नगर में शुरू किया गया है। इसके लिए बाक़ायदा टेलर भी लगाये गये हैं, जो लगातार मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं। कविनगर ब्लाक गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष रविन्दर सिंह जौली ने बताया कि रामप्रस्थ गुरुद्वारे से, राजनगर गुरुद्वारे से, कविनगर गुरुद्वारे व प्रताप विहार गुरुद्वारे की संगत से व अन्य कई से व्यक्तिगत तौर पर भी पगडिय़ों प्राप्त हुई है। रामप्रस्थ गुरुद्वारे के सह सचिव कवंलजीत सिंह सिक्का ने बताया कि पूर्व में हम लोग दिल्ली के लिए सेवा कर रहे थे। अब ग़ाजिय़ाबाद के लिए सेवा की है और आगे भी इसी प्रकार से सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर सरदार एस पी सिंह, रविन्दर सिंह जौली, हरप्रीत सिंह जग्गी, मनजीत सिंह सेठी, कवंलजीत सिंह सिक्का, धर्मेंद्र सिंह सोहल, दयाल सिंह जग्गी, झुझार सिंह, मनदीप सिंह, शिवकुमार गर्ग, सुखविन्दर सिंह, सुरेश कुमार, पिंकी व बबीता आदि उपस्थित थे।
Related Posts

पत्रकार हत्याकांड: दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई,उठाएंगे जाएगें कड़े कदम: वीके सिंह
-शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के साथ सौंपा 10 लाख का चैैक -पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा: हड्डी तोड़ गोली घुमी…

निगम ने तैयार किया आस्था व विश्वास का छठ घाट, श्रद्धालुओं में उत्साह
गाजियाबाद। सुहावन लोक गीतों और पारंपरिक प्रसादों की खुशबू के बीच सूर्य भगवान को समर्पित चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू…

वाराणसी बम धमाके में वलीउल्लाह दोषी, 6 जून को सुनाएगा सजा
-संकट मोचन मंदिर और रेलवे स्टेशन पर 18 लोगों की हुई थी मौतें प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। वाराणसी में साल…