सोनीपत जिले के शाफियाबाद गांव में पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही ​​ बिजली

IN8@सोनीपत …सोनीपत जिले के शाफियाबाद गांव में विद्युत ​​विभाग द्वारा पर्याप्त बिजली नहीं देने से किसानों व गांव के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ज​बकि दिन के समय खेतों में रोजाना आठ घंटे व गांव में रोजना दस घंटे बिजली देने का प्रावधान है ​लेकिन खेतों मेंे केवल दो घंटे और गांव में केवत तीन घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है। जिससे खेतों में बिजली नहीं आने के कारण चावल की खेती सूखने के कगार पर है क्योंकि ट्यूबैल के पानी से ही किसान सिचांई करते हैं।

शाफियाबाद गांव ने बिजली विभाग को अपनी चार एकड़ भूमि सब स्टेशन बनाने के लिए विद्युत ​​विभाग को दे रखी है। श​ाफियाबाद गांव में बिजली की सही आपूर्ति नहीं होने के कारण बिजली से चलने वाले यंत्र हमेशा बंद रहत हैं जिससे गांव वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।