आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें में बढ़ोतरी

तेल कंपनियों ने रविवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं. जिससे आम आदमी की परेशानी और बढ़ गई है. आम आदमी पहले से ही घटती आय के बीच महंगाई से जूझ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की खुदरा कीमत 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 99.51 रुपये हो गई. वहीं डीजल 18 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी के बाद 89.36 रुपये हो गया है.चेन्नई में अब पेट्रोल 100.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.91 प्रति लीटर है. पेट्रोल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में भी शतक मारने के बेहद करीब है.

कोलकाता में आज पेट्रोल 99.45 प्रति लीटर और डीजल 92.27 प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई दूसरा मेट्रो शहर है, जहां पेट्रोल की कीमत 105.58 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं.प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भावमुंबई में आज पेट्रोल- 105.58 प्रति लीटर, डीजल- 96.91 प्रति लीटरलखनऊ में आज पेट्रोल- 96.65 प्रति लीटर, डीजल- 89.75 प्रति लीटरगुरुग्राम में आज पेट्रोल- 97.20 प्रति लीटर, डीजल- 89.96 प्रति लीटरचंडीगढ़ में आज पेट्रोल- 95.70 प्रति लीटर, डीजल- 89.00 प्रति लीटरनोएडा में आज पेट्रोल- 96.76 प्रति लीटर, डीजल- 89.83 प्रति लीटरबेंगलुरु में आज पेट्रोल- 102.84 प्रति लीटर, डीजल- 94.72 प्रति लीटरपटना में आज पेट्रोल- 101.62 प्रति लीटर, डीजल- 94.76 प्रति लीटरहैदराबाद में आज पेट्रोल- 103.41 प्रति लीटर, डीजल- 97.40 प्रति लीटरजयपुर में आज पेट्रोल- 106.27 प्रति लीटर, डीजल- 98.47 प्रति लीटरनए बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रोल की कीमतें पूरे देश में सदी के निशान को मारने के बहुत करीब पहुंच गई है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों और कस्बों में पेट्रोल की दर 100 रुपये प्रति लीटर के पार कर चुकी है.1 मई को 90.40 रुपए प्रति लीटर की कीमत से शुरू होकर अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.51 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जो पिछले 60 दिनों में 9.11 रुपए प्रति लीटर है. इसी तरह, राजधानी में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 8.63 रुपये प्रति लीटर बढ़कर दिल्ली में 89.36 रुपये प्रति लीटर हो गई.