- चौक बाज़ार को सील करने की प्रक्रिया हुई शुरू
- मेडिकल डिपार्टमेंट से संबंधित हैं सभी मरीज
संवाददाता कैराना। कैराना में कोरोना के पांच नए पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया जा रहा है। वहीं, मुख्य चौक बाज़ार को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
डीएम जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पांच नए कोरोना पॉजिटिव की सूचना प्राप्त हुई है। ये मरीज कैराना क्षेत्र के मेडिकल डिपार्टमेंट से संबंधित जो रैंडम सैंपलिंग हुई थी, वहीं से पॉजिटिव आए हैं। इनमें मेडिकल स्टोर व नर्सिंग होम के हैं। पांचों लोगों को कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही, उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की शुरुआत कर दी गई है। उधर, मुख्य चौक बाज़ार को भी प्रशासन द्वारा सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि गत 24 जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चौक बाज़ार से रैंडम सैंपलिंग अभियान के तहत 19 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।