गांव रोरा नगला में 4 पशुओं की हुई मौत के बाद चैता पशु चिकित्सा विभाग


सुरेंद्र सिंह भाटी@बुुलंदशहर अनूप शहर आज क्षेत्र के गांव रोरा नगला में 4 पशुओं की मौत के बाद पशु चिकित्सा विभाग के शिथिल वैक्सीनेशन व उपचार पर मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव की शिकायत पर उप जिला अधिकारी अनूपशहर बीके गुप्ता के निर्देश पर डॉ महावीर सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी अनूप शहर वेट डॉक्टर सीपी सिंह चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में दर्जनभर कर्मचारियों की टीम अनूपशशहर क्षेत्र के गांव रोरा नगला में वैक्सीनेशन व मौसमी बीमारी से हुई 4 पशुओं की मौत में बीमार पशुओं की उपचार करने हेतु पहुंचे।

जहां पशुपालक ग्रामीणों के साथ मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने वैक्सीनेशन खुर पका मुंह पका गलघोटू की देरी पर नाराजगी प्रकट कर चिकित्सकों से बीमार पशुओं के उपचार के साथ नगला व गांव रोरा व क्षेत्र के समस्त गांव में तेजी से टीकाकरण कराने की मांग की ।

जिस पर पशु चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह व सी पी सिंह द्वारा टीकाकरण कराने के साथ-साथ अभिलंब बीमार पशुओं के उपचार की बात कहते हुए पशुपालकों से सीधे सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के संपर्क में रहते हुए दवाइयों में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

चिकित्सकों की टीम में देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार ,पशुधन अधिकारी प्रदीप कुमार व कमल सिंह, विजेंद्र ,सचिन आदि टीम में शामिल रहकर उपचार कराया नगला में दो पशु वीरेंद्र पुत्र नंदराम ,एक पशु हुक्मी पुत्र नंदराम व एक पशु अनूप पुत्र हरबीर का पिछले 2 दिन में खत्म हो गई थी।

जिसकी शिकायत मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने उप जिला अधिकारी अनूपशहर बीके गुप्ता से की उपचार के दौरान राम प्रकाश बघेल ,रामचंद्र बघेल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नेमपाल सिंह, जगबीर सिंह ,वीरेंद्र सिंह, नवीन राघव अमीचंद बघेल ,मुकेश बघेल सहित दर्जनों पशुपालक शामिल है।