IN8@भिवाड़ी… भिवाड़ी के चौपानकी थाना पुलिस ने गौतस्करी के मामले में 4 माह से फरार आरोपी उमर को गिरफ्तार किया। चौपानकी थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी राममूर्ति जोशी के आदेशानुसार अति पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी अरूण माच्या व वृताधिकारी वृत भिवाड़ी हरिराम कुमावत के पर्यवेक्षण में एवं चौपानकी थानाधिकारी के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं विशेष बिन्दुओं पर चलाए जा रहे अभियान के संदर्भ में बदमाश की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए का0 योगेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना खुशखेड़ा के गौतस्करी मामले में वांछित आरोपी उमर पुत्र बशीर छापर गांव में कासम के घर बैठा हुआ है। जिस सूचना पर मौके पर कार्यवाही करते हुए छापर गांव पहुंच आरोपी उमर को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम की गिरफ्तारी की सूचना सम्बन्धित थाने को दी गई।