सुरेंद्र सिंह भाटीबुलंदशहर विधानसभा चुनावों में अनूप शहर विधानसभा से सबसे ज्यादा मजबूत प्रत्याशी के रूप में रामेश्वर सिंह लोधी जनता के चहेते माने जा रहे हैं
सूत्रों की माने तो अनूपशहर विधानसभा पर इस बार रामेश्वर सिंह लोधी का कब्जा होगा।
लोधी समाज एस सी समाज व मुस्लिम समाज व अन्य समाज का मिल रहा है अपार समर्थन
रामेश्वर सिंह लोधी जनता के बीच पहुंच मांग रहे हैं वोट रोजाना दर्जनों गांव में कर रहे दौरा।
जनता कर रही फूल मालाओं से स्वागत
व सोल भेंट कर और आशीर्वाद देकर जीत की कर रही दुआएं
सूत्रों की माने तो रामेश्वर सिंह लोधी के चुनाव मैदान में कूदने के बाद विपक्षियों के हौसले पस्त हो गए हैं।