जारी है भीषण गर्मी का प्रकोप, जनजीवन प्रभावित

शरीर को झुलसाने का काम कर रही है धूप
दीपक वर्मा@ शामली। रविवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। लगातार बढ रहे तापमान से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। चिलचिलाती धूप शरीर को झुलसाने का काम कर रही है। गर्मी के कारण बाजारों में भी भीड-भाड कम ही नजर आयी। हालांकि साप्ताहिक बंदी के चलते रविवार को बाजार बंद रहे, केवल सब्जी की दुकानें ही खुली। दूसरी ओर गर्मी केे कारण लोगों मंे बीमारियांे फैलने लगी हैं। गर्मी के कारण लोगों में जुकाम व बुखार की भी शिकायत सामने आ रही हैं। चिकित्सक इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस समय गर्मी अपने पूरे चरम पर है। रविवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहा। दिन निकलते ही तापमान बढने लगता है, तेज धूप लोगों के शरीर को झुलसाने का काम कर रही है जिस कारण लोगों को न घर में आराम मिल रहा है और न बाहर। धूप से बचने के लिए लोग सिर व मुंह को ढककर ही अपने काम धंधों पर जा रहे हैं। सुबह के समय ही लोग बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं जबकि दोपहर को सन्नाटा सा पसर जाता है। हालांकि रविवार को साप्ताहिक बंदी के कारण शहर के सभी बाजार बंद रहे, केवल सब्जियों, दूध व दवा की दुकानें ही खुली। सुबह के समय लोग सब्जियों की खरीददारी के लिए बाजारों में तो पहुंचे लेकिन भीड-भाड कम ही नजर आयी।

दूसरी ओर लगातार बढ रहे तापमान के कारण लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण घरों में लगे एसी व कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। मौसम में उमस भी बढती जा रही है जिससे लोग परेशान हो गए हैं। बीच-बीच में बादलों की आवाजाही बनी रही लेकिन उमस के कारण लोग बेहाल रहे। दूसरी ओर गर्मी के कारण लोगों में बीमारियां भी बढने लगी है। लोगों में जुकाम, बुखार व पेटदर्द की सबसे ज्यादा समस्या देखने को मिल रही है, चिकित्सक भी इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि बाहर से आने पर एकदम ठंडे पानी का सेवन नुकसानदायक होता है, इससे नजला जुकाम के साथ-साथ बुखार की शिकायत भी हो सकती है, इसलिए पसीने में ठंडे पानी का सेवन नहीं करना चाहिए, तेज धूप में बाहर नहीं निकलना चाहिए, हल्का भोजन लेना चाहिए, कपडे भी हल्के पहनने चाहिए।