जिलाधिकारी ने जिला पंचायत सभागार में धर्म गुरुओं से बैठक कर की अपील

सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिला पंचायत सभागार में धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि वह श्रद्धालुओं से अपील करें कि सावन मास में भीड़ से बचने के लिए लोग अपने घरों पर ही पूजा अर्चना करें, जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण से बचा जा सके।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मंदिर तथा घाटों पर भीड़ नहीं होनी चाहिए। कावड़ यात्रा के दौरान कोई भंडारा नही लगाने दिया जाए।
संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आगामी बारिश के दृष्टिगत सभी क्षेत्रों में साफ सफाई कार्य को अच्छे से कराए। मंदिर के 200 मीटर क्षेत्र विशेष रूप से सफाई की व्यवस्था कराएं एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि संवेदनशीलता को लोगों के बीच में पहुचाने की जरूरत है इस महामारी से बचने के लिए लोगो को स्वयं जागरूक होकर मास्क लगाकर ही जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें बैठक में एडीएम प्रशासन, एडीएम फाइनेंस एसपीसिटी एसपी ग्रामीण एसपी क्राइम सीएमओ सभी एसडीएम सीओ तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।