संवाददाता@ कैराना। जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तेल के मूल्यों में वृद्धि के विरोध में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।
बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल हफीज व मुस्तकीम मल्लाह के नेतृत्व में कार्यकर्ता कैराना तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम की गैरमौजूदगी में उनके स्टेनो को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि लॉकडाउन में पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढोत्तरी ने देशवासियों को असीम पीड़ा व परेशानियों में डाल दिया है। आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश के नागरिकों से जबरन वसूली कर रही है। कहा कि एक ओर देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों तथा उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बढाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है। उन्होंने तेल एवं उत्पाद शुल्क में की गई सभी बढोत्तरी को तत्काल वापस लेने की मांग की है। इस दौरान मुस्तकीम मल्लाह, डॉ. मुनव्वर पंवार, शमशीर खान गांधी, अजमल मल्लाह, सलमान राणा आदि मौजूद रहे।