देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग का टेंडर एलोकेट

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार ने आज देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल चार्जिंग के टेंडर को एलोकेट कर दिया है.

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली के 100 जगहों पर यह 500 चार्जिंग पॉइंट लगाए जाएंगे. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन चार्जिंग पॉइंट पर वाहनों को चार्ज करने की कीमत बहुत कम होगी. अभी के समय जो 4 या 5 रुपये यूनिट कीमत है, वही कीमत होगी. इन चार्जिंग स्टेशन पर 20 फ़ीसदी स्लो चार्जिंग और कम से कम 10 फ़ीसदी फास्ट चार्जिंग स्टेशन होंगे. इसके अलावा बैटरी स्वैपिंग स्टेशन अलग होंगे.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारी कोशिश है कि दिल्ली को जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल के अनुकूल बनाया जा सके. एक साल के अंदर इस काम को पूरा करने की कोशिश रहेगी. डीटीसी स्टेशन के अंदर जो चार्जिंग स्टेशन है, वह इससे अलग है. आने वाले एक साल के अंदर राजधानी दिल्ली में 100 जगहों पर यह 500 चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे.