निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराने को प्रशासन ने कसी कमर


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस, प्रशासन कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई से लेकर पुलिस, प्रशासन के आला अफसर ग्रामीणों के साथ बैठक कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपील कर रहे हैं।


शनिवार को कोतवाली के गांव बीछठ सुजानपुर तथा लड़ूकी हसनपुर में एसडीएम खुर्जा लवी त्रिपाठी और सीओ सिकंदराबाद नम्रता श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस के साथ ग्रामीणों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सहयोग की अपील की।

दोनों महिला अफसरों ने ग्रामीणों से निडर एवं निर्भीक होकर मतदान करने तथा असामाजिक, अराजक तत्वों व चुनावों के दौरान कोई भी विध्न डालने वालों की तत्काल सूचना पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की। अफसरों ने कहा कि यदि कहीं भी शराब आदि नशीले पदार्थों के बांटने की सूचना मिलती है तो संबंधित को वख्शा नहीं जाएगा।