सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहांगीराबाद। पवित्र रमजान उल मुबारक माह के जुमा अलविदा की नमाज नगर व क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक अदा की गयी। रोजदारों की नमाज पढने के लिए मस्जिदों में उमडी भीड़, देश मे अमन चैन की दुआ के लिए उठे हजारो हाथ।
रमजान मुबारक के जुमा अलविदा की नमाज में जहां नगरपालिका चेयरमैन डॉ सूरजभान माहुर ने मस्जिदों के आसपास सफाई व्यस्था सुचारू रूप से कराकर कलई का छिड़काव कराया वही मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने नगर व क्षेत्र की सभी मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात कर शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए थे। वही मस्जिदों की इंतजामिया कमेटियों ने मस्जिदों में नमाजियों के लिए व्यवस्था की गयी।
रमजान मुबारक माह का अलविदा जुमा का एक अलग ही महत्व है इसको लेकर लोगो में खास उत्साह देखने को मिलता जो रोजेदार रमजान माह के दिनों में रोजे नही रखते है वह भी जुमा अलविदा के दिन रोजा जरूर रखते है। और साफ-सुथरे कपडे पहनते है और मस्जिदों में नमाज पढने जाते है ओर यहा तक की छोट-छोट बच्चे भी नमाज व रमजान रखते है।
अंसारियांन मस्जिद के इमाम कारी आदिल कादरी व बिलाल मस्जिद के इमाम मुफती अनस ने जुमा अलविदा की नमाज पर रोशनी डालते हुये फरमाया कि रमजान का पाक महीना हमारे बीच से रुकसत हो रहा है रजमान मुबारक महीने के आखरी जुमे को अलविदा जुमा कहा जाता है ओर हमारे बीच से रमजान मुबारक का पाक महीना हमारे बीच से रुख्सत हो रहा है|
हमे गम भी है की पाक महीना जो कि रहमत व बरकतों का महीना है इस महीने में अल्ला ताला अपने बन्दों के लिए दोजख के दरवाजे बन्द कर जन्नत के दरवाजे खोल देता है। रमजान के मुबारक महीने हमारे बीच से रुख्सत हो रहा है ओर खुशी इस बात की है कि रमजान सही सलामत गुजरे है और ईद का पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया जायेगा।
शहर काजी डॉ सैय्यद करीम उर्रहमान बुखारी ने बताया कि ईद की नमाज ईदगाह पर सुबह आठ बजे होगी और जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अल्लाह नूर साहब ने बताया कि जामा मस्जिद में ईद की नमाज साढ़े सात बजे अदा की जायेगी सभी से अपील है कि समय ख्याल रखे ।