भीड़ के चलते कभी भी फूट सकता है कोरोना बम
पुलिस की फटकार का भी नहीं हुआ लोगों पर असर
दीपक वर्मा@ शामली। सोमवार को रोस्टर के अनुसार बाजार खुलते ही लोगों का हुजूम बाजारों में उमड पडा। भीड का आलम यह था कि मुख्य मार्ग सहित बाजारों में भी भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गयी। लोग अपने-अपने वाहनों व पैदल घरों से निकल पडे। भीड के चलते शहर में कोरोना संक्रमण का बम कभी भी फूट सकता है। पुलिस ने भी बाजारों में पहुंचकर लोगों को फटकार लगाते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कर खरीददारी करने की हिदायत दी लेकिन लोगों ने इसे अनसुना कर दिया। रेडीमेड गारमेंट, कपडों, जूतों की दुकानों पर लोगों की भीड लगी रही। वहीं बाजारों में वाहन लेकर घुस रहे कई बाइक सवारों पर पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं सोमवार को भी शहर में गन्नों के वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही। लोग घंटों जाम में फंसे रहे।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन में रोस्टर के अनुसार दुकान खोलने की अनुमति दी गयी है। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोग बाजारों में खरीददारी कर सकते हैं। रविवार को साप्ताहिक बंदी का दिन होने के कारण शहर के बाजार बंद रहे, हालांकि सब्जी, फल व दूध की दुकानों को खोलने की छूट दी थी जिसके कारण बाजारों में भीड बेहद कम दिखाई दी थी लेकिन सोमवार को जैसे ही रोस्टर के अनुसार रेडीमेड गारमेंट, जनरल स्टोर, जूते-चप्पल, बर्तन व कपडों की दुकानें खुली, लोगों का हुजूम बाजारों में उमड पडा। लोग अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर बाजारांे में पहुंच गए जिसके कारण मुख्य मार्ग व बाजारों में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गयी। लोगों ने सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल भी पालन नहीं किया, वहीं बिना मास्क लगाए भी लोग बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंच गए। बाजारों में उमड रही भारी भीड के चलते कोरोना संक्रमण फैलने की भी आशंका बढ गयी है। लोग शारीरिक दूरी से पूरी तरह परहेज कर रहे हैं। किराना, सब्जी सहित अन्य दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड रही। बाजारों में इतनी भीड देखकर एक बार तो पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए, कई बार पुलिस ने बाजारों में पहुंचकर भीड को फटकार लगाते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। शहर के सुभाष चैंक, गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, वीवी इंटर कालेज रोड, हनुमान रोड, अस्पताल रोड, मिल रोड, सुभाष चैंक, धीमानपुरा, माजरा रोड पर जाम के हालात बने रहे। दूसरी ओर मिल में गन्ना लेकर आने वालों के कारण भी शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह अस्त-व्यस्त रही, लोगों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया। मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क, कोतवाली गेट, अस्पताल रोड, हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज रोड, फव्वारा चैंक तक गन्नों के वाहनों की लाइन लगी रही वहीं सुभाष चैंक, धीमानपुरा रेलवे फाटक तक गन्नों के वाहन खडे नजर आए। रोस्टर के अनुसार खोली गयी दुकानों के आगे गन्नों के वाहन खडे रहने के चलते दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पडा, वहीं ग्राहकों को दिक्कतें झेलनी पडी। वाहन चालक भी घंटों जाम में फंसे रहे।