- सीएचसी पर किया गया सैनेटाइजर का छिडकाव
- चिकित्सकों के न मिलने से मरीजांे को हुई परेशानी
दीपक वर्मा@शामली। शहर में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। सोमवार को सीएचसी के एक चिकित्सक भी कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हडकंप मच गया है। सोमवार को सीएचसी पर सैनेटाइजर का छिडकाव किया गया वहीं सीएचसी में चिकित्सकांे के न मिलने पर मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पडा। जानकारी के अनुसार शहर में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। सरकारी चिकित्सक भी अब कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। कुछ दिन पूर्व सीएमओ कोरोना पाॅजिटिव मिले थे जिसके चलते उनका कार्यालय के बाहर भी बैरिकेटिंग लगायी गयी है। अब सीएचसी के एक अन्य चिकित्सक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उक्त चिकित्सक कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे हैं, उनके उपचार से अब तक सैंकडों मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं लेकिन अब चिकित्सक खुद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। चिकित्सक के पाॅजिटिव निकलने के बाद सीएचसी में सैनेटाइजर का छिडकाव कराया गया। वहीं सरकारी अस्पताल में कई चिकित्सकों के न आने के कारण मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पडा। पर्ची केन्द्र पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही और कई मरीज घंटों चिकित्सकों के इंतजार में बैठे रहे। बाद में पता चला कि कई चिकित्सक शामली पुलिस लाइन में चल रही भर्ती में ड्यूटी पर लगाए गए हैं जिसके चलते मरीजों को मायूस होकर वापस लौटना पडा। दूसरी ओर सीएचसी पर चिकित्सक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद ओपीडी का कार्य भी बंद कर दिया गया है।