IN8@पुन्हाना…..थाना पुन्हाना प्रबंधक निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने नशे में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाइयों की 205 शीशियां बरामद की है, लेकिन मौके से आरोपी अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुबातिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
निरीक्षक संतोष कुमार, प्रबन्धक थाना पुन्हाना ने बताया कि मुख्य सिपाही नरेन्द्र सिंह अपने साथी कर्मचारियों के साथ क्राईम गश्त पर थे। उसी समय ऐंचवाडी की तरफ से एक मोटर साईकिल आती हुई दिखाई दी ।
जो मोटर साईकिल चालक पुलिस पार्टी को सामने खडा देखकर अपनी मोटर साईकिल को वापिस गांव ऐंचवाडी की तरफ मोडकर जाने लगा। जो मोटर साईकिल बिना नम्बर पर पीछे एक प्लास्टिक बैग रखा हुआ था। पुलिस कर्मचारियों ने शक के तौर पर मोटर साईकिल चालक को पकडने की कोशिश की, लेकिन मोटर साईकिल चालक मोटर साईकिल पर पीछे रखे बैग को फैंककर कीकरों के रास्ते से मोटर साईकिल सहित भागने में कामयाब रहा। बैग को चैक करने पर उसमें 205 शीशी 100 मिली. वेलकोरेक्स बरामद हुई । जिसपर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थाना पुन्हाना में सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत नामालुम आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।