24 घंटे में कोरोना से चार की मौत

गुरुग्राम,(पंजाब केसरी):जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस में मामूली कमी आई है। जबकि नवंबर महीने में 19685 पॉजिटिव केस मिले हैं, वहीं जून के बाद सबसे अधिक मौत नवंबर महीने में हुई हैं। जून महीने में जहां 88 लोगों ने दम तोड़ा था, वहीं नवंबर महीने के दौरान 80 लोगों की मौत हो गई। वहीं कुल मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 293 तक पहुंच गया। इसके अलावा टेस्टिंग व सेम्पलिंग में भी जिला में नया रिकॉर्ड कायम किया है। नवंबर महीने में 1.62 लोगों की से पलिंग व टेस्टिंग की गई। जिनमें से 19685 पॉजिटिव केस मिले। वहीं नवंबर में औसतन से पलिंग 5410 रही, जो अन्य महीनों के मुकाबले करीब दोगुना तक पहुंच गया है।


गुड़गांव में सोमवार को मिले 494 केस में से नगर निगम के जोन-1 में 52, जोन-2 में 63, जोन-3 में 136 व जोन-4 में 166 नए केस मिले। जबकि पटौदी ब्लॉक में 58, फर्रुखनगर में 14 व सोहना में पांच केस मिले। जबकि सोमवार को 5565 लोगों की से िप्लंग व टेस्टिंग की गई, जबकि 6861 लोगों के से पल की रिपोर्ट पेंडिंग रह गई हैं। यह रिपोर्ट पेंडिंग गत शनिवार को 25 हजार से अधिक से पलिंग किए जाने के कारण है।