सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर: बुलंदशहर ककोड अजय ने 25 किलो मीटर दौड जीत कर सभी मन जीता शनिवार शाम को अजय बंचावली व चाहत गांव फतेपुर के बच्चो मे 25 किलो मीटर दौड जीतने पर 5100 रू पुरुस्कार की शर्त लग गई जो की जो गोतमबुद्धनगर के गांव आकलपुर पहुच कर वापिस पहले चोला स्टेशन आजायेगा वो शर्त जीत जायेगा शर्त के हिसाव से आज सुबह दोनो गांव के बच्चे व अन्य लोग सुबह पांच बजे चोला स्टेशन पहुच गये और सुबह 5बजे दोनो की दौड चौला फ्लाईओवर से शुरु हुई साथ मे अन्य कुछ लोग मोटर साईकिलो देखने चलते रहे जिसमे अजय पुत्र रूपचन्द्र सिह पहले वापिस स्टेशन आ कर दौड जीत कर शर्त हासिल व चाहत गांव फतेपुर पीछे रहा गया जो दौड हार गया इस बात की गांव बंचावली में चर्चा हुई तो गांव के लोग गांव से बाहर संडक पर पहुच कर अजय के आने का इन्तजार करने लगे अजय के गांव पहुचने पर गांव के सम्मानित लोगे ने अजय को फूलमाला एव 5100 रू व शील्ड देकर सम्मानित किया अौर अजय को कन्धेपर बैठाकर ढ़ोल नगाड़े बजाकर घर तक ले गये इस मोके पर पूर्व मा चरण सिह , कृष्ण,दीपक ,सुशील कुमार,लोकू,अजयप्रताप आदि लोग मौजूद रहे |
Related Posts
चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखो रूपये के जेवरात किये चोरी
सुरेन्द्र भाटी @बुलन्दशहर कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी जाहिद पुत्र फजलुर्रहमान के मकान का ताला तोड़कर…
दूसरे दिन भी नहीं लग पाया दोनों बच्चियां का कोई सुराग
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के ककोड़ कोतवाली के गांव रमानी निवासी पशुओं को नहलाने गए तीन किशोरी समेत चार बच्चों के…
पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर अन्य जनपदों के लिए हरी झण्डी दिखा कर किया गया रवाना
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्य जनपदों में शेष चरणों के मतदान को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण…
