सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर: बुलंदशहर ककोड अजय ने 25 किलो मीटर दौड जीत कर सभी मन जीता शनिवार शाम को अजय बंचावली व चाहत गांव फतेपुर के बच्चो मे 25 किलो मीटर दौड जीतने पर 5100 रू पुरुस्कार की शर्त लग गई जो की जो गोतमबुद्धनगर के गांव आकलपुर पहुच कर वापिस पहले चोला स्टेशन आजायेगा वो शर्त जीत जायेगा शर्त के हिसाव से आज सुबह दोनो गांव के बच्चे व अन्य लोग सुबह पांच बजे चोला स्टेशन पहुच गये और सुबह 5बजे दोनो की दौड चौला फ्लाईओवर से शुरु हुई साथ मे अन्य कुछ लोग मोटर साईकिलो देखने चलते रहे जिसमे अजय पुत्र रूपचन्द्र सिह पहले वापिस स्टेशन आ कर दौड जीत कर शर्त हासिल व चाहत गांव फतेपुर पीछे रहा गया जो दौड हार गया इस बात की गांव बंचावली में चर्चा हुई तो गांव के लोग गांव से बाहर संडक पर पहुच कर अजय के आने का इन्तजार करने लगे अजय के गांव पहुचने पर गांव के सम्मानित लोगे ने अजय को फूलमाला एव 5100 रू व शील्ड देकर सम्मानित किया अौर अजय को कन्धेपर बैठाकर ढ़ोल नगाड़े बजाकर घर तक ले गये इस मोके पर पूर्व मा चरण सिह , कृष्ण,दीपक ,सुशील कुमार,लोकू,अजयप्रताप आदि लोग मौजूद रहे |
Related Posts
झंडा दिवस पर निकाला फ्लैगमार्च
सुरेन्द्र सिंह भाटी@कोतवाली ककोड़ मे मंगलवार को पुलिस झंडा दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया और झंडे को सलामी…
प्रधान एवं समाजसेवियों समाजसेवियों ने लगाए पौधे
सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर ककोड क्षेत्र के गांव नगला गोविंदपुर में ग्राम प्रधान वह समाजसेवी चौधरी फर मुद्दीन ने पर्यावरण शुद्धता और…
विशाल दंगल 2 अक्टूबर को
सुरेन्द्र सिंह भाटी@ककोड़।क्षेत्र के गांव गांगरौल में शिव पाताली मंदिर पर विशाल दंगल (कुश्ती) का आयोजन 2 अक्टूबर को किया…