जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

  •  सोपोर में हरदशिवा इलाके में मुठभेड़
  •  सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

IN8 डेस्क, सोपोर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हरदशिवा इलाके में गुरुवार (25 जून) को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी। एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। फिलहाल और भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सोपोर पुलिस, 22 आरआर और सीआरपीएफ की ज्वॉइंट टीम कार्रवाई कर रही है। वहीं इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।जानकारी के अनुसार, एक खास सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार रात को ही क्षेत्र में घेराबंदी की। जिसके बाद छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। 

लश्कर आतंकियों के पांच मददगार पकड़े गए
बडगाम में गुरुवार को ही पुलिस और आर्मी की संयुक्त टीम ने लश्कर आतंकियों के पांच मददगारों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान इमरान राशिद, इफशान अहमद गनी, ओवैस अहमद, मोहसिन कादिर और अबिद। इनके पास से हथियार और लश्कर-ए-तैयबा के करीब 20 पोस्टर बरामद किए गए हैं। बडगाम पुलिस ने बताया, ये मददगार लश्कर के सक्रिय आतंकियों को समर्थन और आश्रय प्रदान करते थे। फिलहाल यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इससे एक दिन पहले ही यानी बुधवार (24 जून) को सोपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर आतंकियों के चार मददगारों को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया। सोपोर पुलिस, 52 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ ने एक साथ सोपोर के दो इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान लश्कर आतंकियों के सहयोगी पकड़े गए। इन मददगारों की पहचान इरफान अहमद खान, इरफान अहमद मीर, केसर रहमान खान और सुहैल अहमद गनई के रूप में हुई थी। ये ऐप के जरिए आतंकियों के संपर्क में थे। उनके लिए रेकी भी करते थे। 

जून में अब तक मारे गए 44 आतंकी 

1 जून- नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

2 जून- पुलवामा के त्राल में 2 आतंकी ढेर।

3 जून- पुलवामा के कंगन इलाके में मारे गए 3 आतंकी।

5 जून- राजौरी के कालाकोट में एक आतंकी मारा गया।

7 जून- शोपियां के रेबेन इलाके में एनकाउंटर में पांच आतंकवादी ढेर हुए थे। 

8 जून- शोपियां के पिंजूरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान चार आतंकी मारे गए थे। 

10 जून- शोपियां में एनकाउंटर में पांच आतंकी ढेर। मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।

13 जून- अनंतनाग और कुलगाम में चार आंतकवादी ढेर हुए।

16 जून- शोपियां के तुरकावनगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।

18 जून- अवंतीपोरा के पंपोर में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया।

19 जून- अवंतीपोरा के पंपोर में मस्जिद में छिपे दो आतंकी ढेर।

19 जून- शोपियां के मुनंद इलाके में पांच आतंकवादी मारे गए।

21 जून- श्रीनगर के ज़दीबल इलाके में 3 आतंकी और शोपियां में 1 आतंकी मारा गया।

23 जून- पुलवामा के बांदजू इलाके में दो आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद।