- दुकानों पर सीसीटीवी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें सर्राफा व्यवसायी-विनीत जायसवाल
- एसपी ने सर्राफा व्यापारियों से कहाः पुलिस आपके साथ है
दीपक वर्मा@शामली। एसपी विनीत जायसवाल ने बुधवार को चेकिंग अभियान के दौरान सर्राफा व्यवसायी से मिलकर उन्हें सुरक्षा का अहसास कराया। एसपी ने कहा कि यदि दुकान पर आए किसी भी व्यक्ति की हरकत संदिग्ध दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी। उन्होंने व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानों में सीसीटीवी व्यवस्था भी दुरूस्त रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि बडी धनराशि लाने व ले जाने के लिए पुलिस की सहायता लें पुलिस प्रशासन हमेशा आपके साथ है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के फैसले को लेकर जिले में भी अलर्ट जारी रहा। एसपी विनीत जायसवाल ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों व फोर्स को चेकिंग अभियान चलाने व कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। एसपी ने खुद भी सडकों पर उतरकर चेकिंग अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी सुभाष चैंक स्थित जैन ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचे तथा दुकान में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को जांचा। एसपी ने कहा कि प्रदेश में सर्राफा व्यापारियों को बदमाश अपना निशाना बना रहे हैं, इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है। दुकानों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। यदि दुकान पर आए किसी भी व्यक्ति की हरकत संदिग्ध दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी। सभी दुकानदारों के पास एएसपी, सीओ व थाना प्रभारी का नंबर होना चाहिए, इसके अलावा 112 नंबर पर भी किसी भी हरकत की तुरंत सूचना दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि लेनदेन के समय भी बेहद सावधानी बरतें। बडी नकदी को ले जाने अथवा लाने के लिए पुलिस की सहायता ली जा सकती है, पुलिस प्रशासन हमेशा आपके साथ है, व्यापारियों को घबराने की जरूरत नहीं है बस सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। इसके बाद एसपी ने एसटी तिराहा, शिव चैंक, फव्वारा चैंक आदि पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान का भी जायजा लिया तथा पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए।