IN8@फर्रुखनगर,……फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में दबंगों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि दिन दहाडे ही दर्जन भर भूमाफिया तोड फोड, मारपीट, गालीगलौच करके दुकानों पर कब्जा लेने पहुंच जाते है। जिसके चलते लोगों में भय व्याप्त है। शिकायतों पर भी पुलिस द्वारा कोई अमल नहीं किया जा रहा है। एक ऐसा ही मामला फर्रुखनगर के गुरुग्राम रोड पर सामने आया है जहां दबंगों ने दुकान पर कब्जा करने के लिए तोडफोड तक कर डाली। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह प्रर्दशन के लिए मजबूर हो सकते है।
पुलिस को दी शिकायत में पातली हाजीपुर निवासी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उसके पिता रामनिवास ने वर्ष 1998 में 216 वर्ग गज जमीन फर्रुखनगर गुरुग्राम रोड पर खरीदी थी। उक्त जमीन पर मकान व दुकाने बनाई हुई है। मकान में उसके बडे भाई अमर सिंह के बच्चे परिवार सहित रह रहे है। उक्त भूमि का इंतकाल भी उसके पिता के नाम दर्ज है। अगस्त माह में उनके पास कुछ दबंग व्यक्ति आये और कहने लगे कि उक्त जमीन में से 130 वर्ग गज जमीन हमारी है। इसलिए उक्त जमीन को खाली कर दो। उक्त मामले की शिकायत लेकर वह थाने में पंचायत लेकर गए लेकिन पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते दबंगों के हौंसले और बुलंद हो गए और 1 अक्टूबर 2020 गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे दर्जनभर दबंग किस्म के युवक हाथों में लोहे की राड, कस्सी, गेती, साबल आदि लेकर आये और किसी से कुछ बात किए बिना ही दुकान की दीवार को तोडने लगे। जब उन्हें रोका गया तो वह गाली गलौच करने लगे और जान से मारने की धमकी देकर चले गए कि वह कब्जा लेकर रहेगें।