IN8@पुन्हाना,….गौ-तस्करों पर लगाम लगाते हुये सीआइए प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गौ-तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करते हुये एक गौ-तस्कर को गिरफ्तार करके, गौ-तस्कर के चंगुल से गौकशी करने के लिये ले जा रहे 11 गौधन को छुड़ाकर गाड़ी ट्रक को कब्जा में लिया।
अपराध जांच शाखा नूंह प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में गौ-तस्करी, गौ हत्या व अपराधो पर प्रतिबंध लगाने के लिये पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है । उप- निरीक्षक सतबीर सिंह क्राईम गस्त अडबर चौक पर मौजूद थे। उसी समय गुप्तचर ने मिलकर सूचना दी कि एक दस टायरा ट्रक जिसमें गौधन भरे हुये है ।
जिनको गौकशी करने के लिये गौ-तस्कर नूंह से होते हुये चुहुड़पुर राजस्थान ले जा रहे हैं। जिस सूचना पर सलम्बा गांव के मोड़ के पास नाकाबंदी करके गौ-तस्करो के चंगुल से 11 गौधन को मुक्त कराने में विशेष सफलता हासिल की तथा मौका से आरोपी राकिब पुत्र नसीब उर्फ नफीश निवासी कमालपुर जिला बिजनौर यूपी को गिरफ्तार करके ट्रक को भी कब्जा पुलिस में लिया गया ।
पुलिस ने आरोपी राकिब उपरोक्त के खिलाफ सम्बधित धाराओ में थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज करके मुकदमा में उपरोक्त आरोपी राकिब को नियमानुसार गिरफ्तार किया । आरोपी से बरामद हुये सभी गौधन को पुलिस ने सुरक्षित गौशाला में भिजवा दिया है । मुकदमा में गिरफ्तार शुदा आरोपी राकिब उपरोक्त से गहनता से पूछताछ कि जा रही है । मुकदमा में गिरफ्तार शुदा आरोपी राकिब उपरोक्त का कोविड -19 टेस्ट कराकर रिपोर्ट आने उपरांत उसे अदालत में पेश किया जायेगा ।