परिवहन विभाग द्वारा सडक सुरक्षा माह का शुभारंभ

  • विधायक, डीएम व एसपी ने दिलाई यातायात नियमों का पालन करने की शपथ


दीपक वर्मा@ शामली। परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को सडक सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने लोगों से वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग सहित यातायात नियमों का पालन करने का आहवान किया। इस अवसर पर यातायात नियमों का पालन करने की भी शपथ दिलायी गयी।जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को सडक सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, डीएम जसजीत कौर, एसपी सुकीर्ति माधव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने लोगों से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि पूरे देश व प्रदेश में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि यातायात के नियमों के प्रति जन सामान्य अधिक से अधिक जागरूक हो और यातायात के नियमों का पालन करें। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि मोटर साइकिल चलाते समय चालक एवं पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करना चाहिए। एसपी सुकीर्ति माधव ने कहा कि कभी भी तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए क्योंकि इससे दुर्घटना का भय बना रहा है। एआरटीओ मुंशीलाल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी का कर्तव्य है। नियमों का पालन करने से हम दुर्घटनाओं को काफी कम कर सकते हैं, बशर्तें यातायात नियमों का सही से पालन किया जाए। इस अवसर पर विधायक, डीएम, एसपी ने लोगों को वाहन चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट व हेलमेट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, हमेशा अपनी साइड चलने, तेजी से वाहन न चलाने, ओवरटेक न करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर विधायक, डीएम व एसपी ने सडक सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर यातायात प्रभारी भंवरसिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।