सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर स्याना: बुलंदशहर की स्याना विधानसभा क्षेत्र से बसपा समर्थित प्रत्याशी पंडित सुनील भारद्वाज चुनाव लड़ रहे हैं।वही आज पंडित सुनील भारद्वाज ने कस्बा स्याना में ढोल नगाड़ों के साथ बुलंदशहर बस अड्डे से अपना डोर टू डोर प्रचार करना शुरु किया। स्याना नगर के दर्जनों मोहल्लों व मेन बाजार में व्यापारियों व आम जनों से मिलकर बसपा पार्टी के समर्थन में वोटिंग करने की अपील की।
इसी कड़ी में जब पंडित सुनील भारद्वाज का काफिला व्यापारी इन्द्रपाल रस्तौगी के यहाँ पहुंचा तो सभी व्यापारी भाइयों ने फूलों की बरसात कर व माला पहनाकर पंडित सुनील भारद्वाज का स्वागत किया। इस दौरान सभी व्यापारी भाइयों ने पंडित सुनील भारद्वाज को भरोसा दिलाया कि आने वाली 10 फरवरी को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर आपको लखनऊ विधानसभा भेजने का काम हम सभी करेंगे, इस पर सुनील भारद्वाज ने सभी व्यापारी भाइयों को धन्यवाद दिया।
वही बसपा समर्थित प्रत्याशी सुनील भारद्वाज के समर्थन में हजारों की तादात में लोगों का उत्साह दिखाई दिया।इस दौरान व्यापारी इन्दर पाल रस्तौगी, सुमित अग्रवाल, राधेश्याम कंसल, दीपक शर्मा, रजनीश दुग्गल, बिजेंद्र कौशिक, देवेन्द्र सिंह राजपूत, भोपाल सिंह करोंठी, नितिन लोधी, सचिन लोधी, हारिश त्यागी, ताहिर मालिक, मोनू सैफी, जयभगवान जाटव, पुलकित शर्मा, बादल शर्मा, चिराग शर्मा, संजय त्यागी, दिनेश चौधरी आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहें।