कपडों की खरीददारी को दुकानों पर पहुंची महिलाएं
दीपक वर्मा@ शामली। गाइडलाइन के अनुसार बुधवार को मिली छूट के दौरान रेडीमेड गारमेंट, कपडे की दुकान, साडी, जूते-चप्पल, ज्वैलरी शाॅप, कास्मेटिक जनरल स्टोर, बर्तनों की दुकानों पर भी लोग खरीददारी के लिए पहुंचे। कई ने अपने लिए नए कपडे खरीदे तो महिलाओं ने साडियों की खरीददारी की, वहीं कास्मेटिक व जनरल स्टोर तथा बर्तनों की दुकानों पर भी लोगों की भीड भाड रही। वहीं ईद का त्यौहार नजदीक आने के चलते मुस्लिम समुदाय की महिलाओं व पुरुषों ने भी बाजार पहुंचकर कपडों व अन्य सामानों की खरीददारी की।
जानकारी के अनुसार लाॅक डाउन-4 को लेकर शासन द्वारा बाजार खोलने के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। डीएम द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन के अनुसार ही अब अलग-अलग व्यापार की दुकानों को सप्ताह में तीन-तीन दिन खोला जाएगा, जबकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते केवल दूध, सब्जी व दवा की दुकानों को खोलने की छूट होगी। बुधवार को शहर के विभिन्न बाजारों में रेडीमेड गारमेंट, कपडे की दुकान, साडी, जूते-चप्पल, ज्वैलरी शाॅप, कास्मेटिक जनरल स्टोर, बर्तनों की दुकानें खोली गयी जहां लोगों की अच्छी खासी भीड लगी रही। सबसे ज्यादा भीड रेडीमेड गारमेंट व जूतों की दुकानों पर देखी गयी जहां लोगों ने अपने लिए नए कपडे व जूते खरीदे, वहीं साडियों व कास्मेटिक की दुकानों पर भी महिलाओं ने पहुंचकर खरीददारी की। इस दौरान कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया गया जबकि कुछ दुकानों पर लोग शारीरिक दूरी का पालन करने से परहेज करते दिखे। बर्तनों की दुकानों पर भी चहल पहल देखकर दुकानदारों के चेहरों पर राहत दिखाई दी। बर्तन व्यापारियों ने बताया कि पिछले करीब पौने दो माह के बाद आज दुकान खुली है और ग्राहक भी दुकानों पर पहुंचे। दूसरी ओर पवित्र रमजान माह में मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्यौहार ईद के नजदीक आने के साथ ही बुधवार को मुस्लिम समाज की महिलाओं व पुरुषों ने भी बाजारों में पहुंचकर कपडों व सौंदर्य प्रसाधनों सहित अन्य सामानों की खरीददारी की। युवाओं की भीड रेडीमेड गारमेंट व जूतों की दुकानों पर दिखाई दी। वहीं मोबाइल, फोटो स्टेट, बुकसेलर की दुकानों पर भी लोगों की भीड भाड रही।