प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। जनपद की सड़कों और ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा घूम रहे पशुओं की धरपकड़ के लिए अब व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान पशु चिकित्सा विभाग और नगर निगम मिलकर एक साथ चलाएंगे। अब विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि जून महीने तक लावारिस घूम रहे गोवंशों से जिले को मुक्त करना है। जून तक सभी लावारिस गोवंश को पकड़कर गो आश्रय स्थल तक पहुचाना है। बता दे कि इस समय लॉकडाउन के चलते जिले की सड़कों पर लावारिश गोवंशों की भीड़ एकत्र हो गई है। जहां देखों चौराहों और बीच सड़कों पर गोवंश दिखाई दे जाते हैं। इन गोवंशों के चलते कई बार हादसे भी हो चुके है। वहीं लाकडाउन के चलते इनको चारा नहीं मिलने से परेशानी भी हो रही है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बिजेंद्र त्यागी ने बताया कि जिले को लावारिस पशुओं से मुक्त करने और पशुओं को आश्रय स्थल तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत शहर की सड़क और ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहे लावारिस गोवंशों को पकड़ा जाएग। आश्रम स्थल पर ही इन गोवंशों के लिए चारा और रहने का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में इस समय 12 सौ गोवंश सड़कों पर लावारिस घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये गोवंश किसानों की फसलें भी खराब कर रहे हैं। फसलों केा हानि होते देख किसानों ने प्रशासन और तहसील स्तर पर शिकायतें दर्ज की हैं। ये गोवंश खेतों में जाकर फसल उपज को खा रहे हैं। लावारिस पशुओं को पकड़कर आश्रय स्थल में पहुंचाने से किसानों को राहत मिलेगी।
Related Posts

आबकारी विभाग का जागरुकता संदेश करेगा शराब माफिया के वार पर प्रहार, पार्षद, सभासद, चौकीदार और ग्राम विकास अधिकारी करेंगे सहयोग
गाजियाबाद। अवैध शराब स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। जनता सस्ती व मिलावटी शराब पीने से हरसंभव परहेज…

हिंडन खादर में बन रही थी कच्ची शराब आबकारी विभाग की टीम को देखकर भागे तस्कर
35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 800 किलोग्राम लहन नष्ट गाजियाबाद। जिले में कच्ची शराब का अवैध धंधा बड़े पैमाने…

गौशाला अंडरपास में भरे पानी में डूबने से युवक की मौत
-जिलाधिकारी ने बारिश में जलभराव स्थिति का लिया जायजा IN8 @ गाजियाबाद। आसमान से बरती आफत ने चहुंओर मुसीबत खड़ी…