लॉकडाउन के बाद शराब माफियाओं पर आबकारी ने कसी नकेल

  • -हरियाणा की शराब में यूपी लेवल लगाकर करता था तस्करी
  • -डेढ लाख की शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

विनोद पांडेय @ गाजियाबाद। लॉकडाउन घोषित होने के बावजूद जिले में शराब माफिया पूरी तरह से एक्टिव थे, तो वहीं आबकारी एवं थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते शराब माफिया अपने मंसूबे में नाकामयाब साबित हुए।

लेकिन लॉकडाउन के बाद फिर से जिले में जहां अवैध शराब तस्करी का कारोबार फिर से पनपने लगा है। शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग ने भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। जिला आबकारी मुबारक अली के निर्देश पर बुधवार देर रात हेमलता रंगनानी आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5, अरुण कुमार आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6, सिपाही रविकांत प्रधान, विपिन कुमार एवं घटांघर कोतवाली थाना प्रभारी विष्णु कौशिक, एसआई संजीव कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर जीटी रोड कबाडी मार्किट कट से कार सवार राहुल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी दरियापुर कॉलोनी गोहाना सोनीपत को गिरफ्तार किया।

जिसकी निशानदेही पर गाडी के अंदर से 21 पेटी 1008 पव्वे संतरा ब्रांड देशी शराब हरियाणा मार्का, 21 पेटी कुल 945 पौव्वा अवैध फाइटर देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का बरामद किया। आरोपी से कुल 42 पेटी 370.44 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। आबकारी इंस्पेक्टर हेमलता रंगनानी ने बताया अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसे करने व कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

अगर कोई भी क्षेत्र में कच्ची शराब एवं गैर जनपदीय शराब का अवैध धंधा करता पाया जाएगा। तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कही किसी भी अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। तो उसके खिलाफ शिकायत करे या सूचना दें। जिससे शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है। बरामद शराब की कीमत 1 लाख 56 हजार रूपए है। आरोपित के पास से बरामद उत्तर प्रदेश मार्का शराब भी अवैध है।

पानीपत से हरियाणा की शराब तस्करी के साथ यूपी का लेवल लगाकर लोगों को यूपी के दाम में बेचता था। बरामद शराब नंदग्राम में तस्करी के लिए लाई गई थी। घटांघर कोतवाली थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया आरोपित पिछले कई माह से अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। जिसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और नंदग्राम में किसे सप्लाई करने जा रहा था, उसकी भी जांच की जा रही है।