नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर आयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। दरअसल देश में बब्बर शेरों की संख्या में 29 फीसदी बढ़ी है। गुजरात के गिर नेशनल पार्क में बब्बर शेरों के कुनबे में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।इस दौरन पिछले हफ्ते जब वन अधिकारियों और कर्मियों ने शेरों के बारे में जानकारी हासिल की तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ। इस समय गिर नेशनल पार्क में 161 नर और 260 मादा हैं जबकि 137 बच्चे हैं। पांच सालों की तुलना में यहां पर शेरों की संख्या 29 फीसदी तक बढ़ी है।
बता दें कि इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी। उन्होंने शेरों की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुजरात के गीर फोरेस्ट में रहने वाले एशियाई शेरों की आबादी करीब 29 फीसदी बढ़ी है। उनके रहने का दायरा भी 36 फीसदी बढ़ा है। इसके लिए गुजरात के लोग और वे सभी लोग बधाई के पात्र हैं जिनके प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है।’