दीपक वर्मा@ शामली। शनिवार को भी बाजारों के खुलने के बाद लोगों की अच्छी खासी भीड खरीददारी के लिए उमड पडी। लोग कोरोना महामारी के खतरे के प्रति पूरी तरह लापरवाही बरत रहे हैं। बाजारों में भारी भीड के चलते कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हो गयी। लोग अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर बाजारों में पहुंच रहे हैं जिससे जाम को बढावा व कोरोना को आमंत्रण मिल रहा है। जिले में कोरोना के केस मिलने के बाद भी लोग शारीरिक दूरी करने से पूरी तरह परहेज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को बाजारों के खुलने के बाद लोगों की भीड खरीददारी के लिए पहुंच गयी। गांधी चैंक स्थित सब्जी मंडी, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, नेहरु मार्किट, सुभाष चैंक पर तो भीड का आलम यह था कि कई बार जाम की स्थिति पैदा हो गयी। लोग अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर बाजारों में पहुंच गए जिस कारण लगे जाम में लोग काफी समय तक फंसे रहे। बाजारों में बढ रही भीड कोरोना को आमंत्रण दे रही है जिससे संभालना टेढी खीर साबित हो सकता है। रेडीमेड गारमेंट, जूते, कपडे, साडियां, जनरल स्टोर, कास्मेटिक स्टोर, बर्तन की दुकानों पर लोग पहुंच रहे हैं लेकिन किसी भी जगह सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। सभी दुकानांे पर ग्राहकों की भीड लगी रहती है। जिला प्रशासन की अपील का भी लोगों पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। भीड के कारण सुभाष चैंक, धीमानपुरा, भिक्की मोड पर कई बार जाम की स्थिति पैदा हो गयी। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को जाम खुलवाने में मशक्कत का सामना करना पडा, वहीं वीवी इंटर कालेज रोड, फव्वारा चैंक, विजय चैंक, अजंता चैंक, बुढाना रोड पर भी वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। दूसरी ओर पुलिस ने शनिवार को भी कई स्थानों पर मास्क व हेलमेट न लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कई बाइक सवारों के चालान कर उनसे मोटा जुर्माना वसूला तथा मास्क व हेलमेट न लगाने पर कडी फटकार भी लगाई। शहर के गुरुद्वारा तिराहा, धीमानपुरा, सुभाष चैंक, फव्वारा चैंक, विजय चैंक, बुढाना रोड पर पुलिस ने कई वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।