भीम आर्मी ने फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला

संवाददाता: थानाभवनः सीमा पर शहीद हुए जवानों को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांग की कि इस दुस्साहस के लिए चीनी को करारा जवाब दिया जाए।
शुक्रवार को भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता अम्बेडकर मार्केट में एकत्रित हुए। यहां कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनुज भारती ने कहा कि हमारी सरकार को जवानों के घरों की ओर देखना चाहिए। जो भी जवान सीमा पर शहीद हुए हैं, उनके परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। जिला प्रभारी नासिर चैधरी ने बताया कि सैनिकों पर हमला कर चीन ने अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया जाए। प्रदर्शन के बाद भीम आर्मी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा। विरोध करने वालों में नगर अध्यक्ष चंद्रपाल, नीटू गौतम, राजेश गौतम, अंकित कुमार, अंकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।