-लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को पुलिस ने दिखाई सख्ती
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। लगातार बढ़ रहे कोरोना के कहर को थामने के लिए शुक्रवार की रात दस बजे से शुरू हुए लॉकडाउन का असर शनिवार की सुबह दिखा। जिलों में जगह-जगह सन्?नाटा पसरा रहा। आवश्?यक सेवाओं से जुड़े लोग की सड़कों पर दिखे। कई स्थानों पर बेवजह निकलने वालों को पुलिसवालों ने चेतावनी देते हुए वापस लौटाया, वहीं सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा कम ही भीड़ नजर आई। वाहनों की चैकिंग के बाद ही उन्हें गुजरने दिया जा रहा है। लॉकडाउन में स्वास्थय, चिकित्सा एवं आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है। शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम ही दिखाई दी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन शुक्रवार की रात्रि दस बजे से शुरू हो गया। शनिवार की तड़के से जारी बारिश के कारण भी लोग घरों में दुबके रहे। वहीं बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को ही सड़कों पर उतरने की इजाजत दी गई है। पुराना बस अड्डा फ्लाई ओवर पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। चौराहे पर भी वाहनों की आवाजाही बेहद कम है। मालीवाड़ा में प्रतिष्ठानों के शटर सुबह से ही नहीं उठाए गए हैं। फर्नीचर के सामान के लिए जाना जाने वाला रमतेराम रोड ,कपड़ा कारोबार के लिए पहचान रखने वाला तुराबनगर बाजार पूरी तरह से बंद है। चौधरी मोड़ पर अक्सर ही वाहनों की आवाजाही रहती है। वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाई हुई है। वाहनों की चेकिंग करने के बाद आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को ही गुजरने दिया जा रहा है। घंटाघर पर भी पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद है। यहां अनावश्यक कार्यों से से बाहर निकलने वाले लोगों को रोककर उन्हें वापस भेजा जा रहा है। रेलवे रोड और बजरिया में भी सुबह से ही पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। जीटी रोड पर सभी प्रतिष्ठान एवं मशीनरी मार्केट बंद हैं। चौपला मंदिर, दिल्ली गेट, डासना गेट के मुख्य बाजारों में भी आज प्रतिष्ठानों के शटर नहीं खोले गए हैं। बाजरों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। मालीवाड़ा में भी आज व्यापारिक प्रतिष्ठानों के शटर नहीं उठाए गए हैं। आरडीसी के सभी प्रतिष्ठान बंद हैं और सड़कों पर आवाजाही भी बेहद कम है। सरकारी अस्पताल एमएमजी के पास स्थित मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं। शनिवार सुबह लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सीओ प्रथम डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, घंटाघर कोतवाली प्रभारी विष्णु कौशिक टीम के साथ सुबह से ही हापुड़ तिराहे पर चैकिंग की। गौरतलब है कि हापुड़ तिराहे से ही जीटी रोड और हापुड़ की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही रहती है। यहां अनावश्यक कार्यों से बाहर निकले लोगों को रोककर उन्हें वापस घरों में भेजा जा रहा है। इस दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हापुड मोड, विभिन्न क्षेत्रों में बस स्टैंड,मुख्य बाजारों, चौराहों का निरीक्षण किया। एसएसपी सुबह निकल गए और जिले का दौरा करने लगे। एसएसपी ने बताया कि, लॉक डाउन कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लगाया गया है इसलिए सभी को इसका पालन करना होगा। एसएसपी को लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण पालन कराने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया शहर ही नहीं, पूरे जिले में पुलिस मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रही है। जहां पर हमें लापरवाही दिखती है। वहां पर तैनात पुलिसकर्मी को दंडित किया जाता है। आगे भी यह सख्ती बरकरार रहेगी।