नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को अब थोडी राहत मिलेगी। ट्रैफिक पुलिस वालों के द्वारा काटे गए गलत चलान को अब आप घर बैठे कैंसिल कर सकते है| ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police Challan) ने ओवर स्पीडिंग, रेडलाइट जंपिंग और स्टॉप लाइन से आगे गाड़ी रोकने जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए दिल्ली में जगह-जगह कैमरे लगा दिए हैं।
ये ऑटोमैटिक तरीके से नियम तोड़ने वाली गाड़ी की नंबरप्लेट रीड करके चालान जनरेट कर देते हैं, लेकिन देखने में आ रहा है कि ये कैमरे कई बार नंबरप्लेट को ठीक तरह से रीड नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से गलती करने वाले के बजाय किसी और व्यक्ति का चालान कट जाता है। एक शख्स की कार चोरी हो गई थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली, लेकिन चौबीस घंटे बाद ही पीड़ित शख्स के मोबाइल पर रेडलाइट जंपिंग के चालान के मैसेज आ गए, जबकि गाड़ी वह नहीं, बल्कि चोरी करने वाले लोग चला रहे थे।
सबसे बड़ी चिंता इसी बात की रहती है कि जो गलत चालान कट गया है, उसे कैंसल कैसे करवाएं। साथ ही इस समस्या का हल निकालने के लिए भी अब लोग ट्रैफिक पुलिस से सिस्टम में जरूरी सुधार करने की मांग कर रहे हैं।