ऐतिहासिक गंगा एक्सप्रेस वे के स्याना ‌मे बैनामे शुरू

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : मे ऐतिहासिक गंगा एक्सप्रेस वे के तहसील स्याना ‌मे बैनामे शुरू गंगा एक्सप्रेस वे बुलन्दशहर में तहसील स्याना के आठ गांवों से होकर गुजरेगा इस ऐतिहासिक गंगा एक्सप्रेस वे का तहसील स्याना ‌मे चार किसानो के पांच बैनामे किये गये,ग़ंगा एक्सप्रेस वे में कुल 2.10 हैक्टेयर भूमि का पहले दिन अधिग्रहण किया गया|

गंगा एक्सप्रेस वे में कुल आठ गांवों के 1131 किसानो की भूमि अधिग्रहण की जायेगी गंगा एक्सप्रेस वे में कुल 127 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा गंगा एक्सप्रेस वे भूमि अधिग्रहण के मौके पर एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार, एसडीएम स्याना सुभाष सिंह व तहसीलदार स्याना अमित कुमार मौजूद रहे गंगा एक्सप्रेस वे में भूमि अधिग्रहण का रेट सर्किल ‌रेट से चार गुना अधिक दिया जायेगा |

और मात्र 72 घंटे मे अधिग्रहण भूमि की कीमत भूमि अधिग्रहित किसानो के खाते में भेज दी जाएगी भूमि अधिग्रहण के मौके पर रजिस्टार आफिस मे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया ।