जर्जर खंबा गिरने से दो किशोर दबे, गंभीर

सीएचसी से दोनों घायलों को किया गया रेफर

परिजनों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
संवाददाता@ कैराना। जर्जर विद्युत पोल गिर जाने के कारण दो किशोर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।
ग्राम मामौर निवासी हसीन (12) पुत्र करीम शाह व साद (14) पुत्र हकीम शाह सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव में ही गली से होकर गुजर रहे थे। जब वह अलीनवाज के घर के निकट पहुंचे, तभी जर्जर विद्युत पोल गिर जाने के कारण वें दोनों दब गए। चींख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े, जिन्होंने पोल हटाकर दोनों किशोरों को घायल अवस्था में निकाला। इसके बाद परिजनों द्वारा घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, परिजनों का आरोप है कि ग्रामीण जर्जर विद्युत पोल को बदलवाने के लिए काफी दिनों से मांग करते चले आ रहे थे, लेकिन विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण आज ये हादसा सामने आया। परिजनों ने बताया कि सूचना दिए जाने के बाद पुलिस तो मौके पर पहुंची, लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे लोगों में भारी आक्रोश भी बना हुआ है। परिजनों ने विद्युत विभाग से बच्चों का उपचार कराये जाने की गुहार लगाई है।