नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट व जान से मारने की धमकी देने का किया मामला दर्ज
बाबैन थाने में पहले से ही युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में है आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
संवाददाता@ पिपली । थाना बाबैन के अंतर्गत एक गांव में बड़ी बहन को भगा कर ले गए युवक पर छोटी बहन ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी जबरन उनके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग की शिकायत पर थाना महिला पुलिस ने 4 पोक्सो एक्ट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। वहीं थाना बाबैन में युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में केस दर्ज है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
एक नाबालिग ने थाना महिला पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 17-18 मई की रात को आरोपी पंकज कुमार उसके घर में आ घुसा। आरोपी ने उस के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। कई दिनों तक उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया, मगर फिर उसने इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच एसआइ परमजीत कौर को सौंपी है। जांच अधिकारी परमजीत कौर ने बताया कि आरोपी पंकज कुमार प्लंबर का काम करता है। वह शिकायतकर्ता के घर पर काम करने के लिए गया था। आरोपी के खिलाफ नाबालिग की बड़ी बहन को भगाने का मामला थाना बाबैन में पहले ही दर्ज है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। जांच अधिकारी परमजीत कौर ने बताया कि नाबालिग के मजिस्ट्रेट के समक्ष ब्यान दर्ज कराए गए हैं। उसका मेडिकल भी करा दिया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस साइबर सैल की मदद भी ले रही है।