बाजारों में थम नहीं रही है लोगों की भारी भीड़

कभी भी फट सकता है कोरोना रूपी बम?
कहीं नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंस का पालन, उड़ रही धज्जियां
दीपक वर्मा@ Iशामली। लाॅक डाउन में मिल रही छूट के दौरान बाजारों में उमड़ रही भारी भीड़ के चलते जिले में फैल रहा कोरोना रूपी बम कभी फट सकता है। बाजारों में भीड़ का आलम यह है कि सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है, रोस्टर के अनुसार खुल रही दुकानों पर भी ग्राहक सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं वहीं दुकानदार भी इसके प्रति पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं जिससे स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है। गुरुवार को भी शहर के बाजारों में भारी भीड़ रही और लोगों में दुकानों पर सामान खरीदने की होड़ सी मची रही।

जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के चलते लाॅक डाउन लागू है। जिला प्रशासन द्वारा सप्ताह में तीन-तीन दिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रोस्टर के अनुसार दुकान खोलने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह से ही बाजारों में भीड़ लगनी शुरू हो जाती है, किराना, फल, सब्जी, दूध की दुकानों के अलावा रोस्टर के अनुसार खोली जा रही दुकानों पर भी लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं, इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा है। बाजारांे में उमड़ रही भीड़ के चलते महामारी फैलने खतरा भी बढ रहा है जो कोरोना रूपी बम के रूप में कभी भी फट सकता है लेकिन लोग इसके प्रति पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं। गुरुवार को भी बाजारों में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सुबह के समय बाजारों में खरीददारी के लिए भारी संख्या में लोग दुकानांे पर पहुंच गए, इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया और न ही दुकानदारों ने इसका पालन कराने में कोई दिलचस्पी दिखाई जिसके चलते स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है। भीड़ के कारण बाजारों में जाम के हालात पैदा हो गए। बाइक, साइकिल, ई-रिक्शा तक बाजारों में बेखौफ घूमते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। गुरुवार को रोस्टर के अनुसार खोली गयी दुकानों पर भी लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया। शहर के गांधी चैंक, नाला पटरी स्थित सब्जी मंडी, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, वीवी इंटर कालेज रोड, हनुमान रोड, सुभाष चैंक, रेलवे रोड, धीमानपुरा, भिक्की मोड, माजरा रोड, टंकी रोड पर लोग खरीददारी के लिए उमड़ पड़े। पुलिस की बार-बार अपील व सख्ती के बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं जिससे शहर में कोरोना संक्रमण फैलने की पूरी आशंका बनी हुई है।