बाजार का समय 7 से 4 बजे तक करने की मांग

शहर में लग रहे भीषण जाम से भी मुक्ति दिलाने की मांग
दीपक वर्मा@ शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने बाजारों में उमड रही भारी भीड के कारण कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए डीएम से मिलकर बाजार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुलवाने की मांग की है। व्यापारियों ने डीएम से शहर में लगे रहे भीषण जाम की समस्या का समाधान करने की भी मांग की। जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीएम जसजीत कौर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि शामली जनपद में बाजारों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे है। दोपहर के समय भीषण गर्मी पडने के कारण ग्राहक दुकानों पर नहींे पहुंचे जिससे बाजार जल्दी सूने हो जाते हैं। लोग सिर्फ 9 बजे से 1 बजे तक ही खरीददारी करते हैं जिसके चलते बाजारों में भारी भीड रहती है और कोरोना संक्रमण फैलने का भी खतरा बना रहता है इसलिए भीड को कम करने के लिए बाजारों को सुबह 7 बजे से 4 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने बताया कि इन दिनांे गन्नों के वाहनों के कारण शहर में जाम की भयंकर स्थिति बनी हुई है जिससे महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है, वहीं व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने गन्नों के वाहनों से लगने वाले जाम की समस्या का समाधान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जनपद के बाजारों मेें साफ सफाई भी सुचारू कराई जाए, बाजारों को सैनेटाइज कराया जाए। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुभाष चंद धीमान, प्रदीप विश्वकर्मा, नरेन्द्र अग्रवाल, रवि संगल भी मौजूद थे।