सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। कोरोना संक्रमित टीवी चैनल के पत्रकार के हृदयाघात से निधन होने पर पत्रकार के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच युवावाहिनी के जिलाध्यक्ष एवं जिला मंत्री ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जिलाध्यक्ष पंकज सैनी एवं जिला मंत्री प्रवीण तौमर की तरफ से दी गई तहरीर मे बताया गया हैं कि कुछ दिन पहले टीवी चैनल के पत्रकार की कोरोना संक्रमित होने पर हृदयाघात से मौत होने पर कोतवाली के गांव निवासी तथाकथित एडवोकेट के नाम से फेसबुक आईडी चलाने वाले युवक ने अशोभनीय टिप्पणी की।
कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।