राहत पैकेज की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया धरना प्रदर्शन

  • प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर की राहत पैकेज की मांग

दीपक वर्मा@ शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियांे के लिए राहत पैकेज दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर राहत पैकेज दिए जाने की मांग की। जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते व्यापारियों के सामने परेशानी खडी हो गयी है। व्यापारियों के सामने बिजली का बिल, कर्मचारियों का वेतन, जीएसटी, इनकमटैक्स, बैंक की किश्त आदि जमा करने का दबाव बना हुआ है। ऐसे में सरकार को छोटे व मध्यम कारोबारियों को राहत देने के लिए राहत पैकेज प्रदान किया जाए। इसी मांग को लेकर सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों के व्यापारियों ने अपने-अपने जिलों में राहत पैकेज जारी करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपे। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के कारण व्यापारियों के सामने आ रही परेशानियों को देखते हुए सरकार को तीन माह की बच्चों की स्कूल की फीस जमा करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि व्यापारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस अवसर पर नरेन्द्र अग्रवाल, रवि संगल, मनोज मित्तल, शिवांक गर्ग, प्रदीप विश्वकर्मा, आशु पुरी, पंकज वालिया, महेश धीमान, पवन गोयल आदि भी मौजूद रहे।