- पश्चिम बंगाल के नादिया में सडक किनारे पडा मिला शव
- परिजनों में मचा कोहराम, डीएम-एसपी ने परिजनांे को दी सांत्वना
दीपक वर्मा@शामली। क्षेत्र के गांव लांक निवासी बीएसएफ के जवान की पश्चिम बंगाल में गोली लगा शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण जवान के आवास पर पहुंचे। डीएम व एसपी ने भी गांव पहुंचकर जवान के परिजनों को सांत्वना दी। मृतक जवान की पत्नी भी बीएसएफ में जवान है।
जानकारी के अनुसार शामली क्षेत्र के गांव लांक निवासी भंवरसिंह कश्यप का 25 वर्षीय पुत्र विकास कश्यप बीएसएफ का जवान है। विकास की तैनाती इन दिनों पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में थी। बताया जाता है कि बीती देर रात्रि करीब 12 बजे विकास के बड़े भाई मनोज कश्यप के पास बीएसएफ कमांड आफिस की ओर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि विकास का शव नादिया जिले के सोनागिरी क्षेत्र में सड़क के किनारे पडा मिला है, जिसके सिर में गोली लगी है। विकास की मौत की सूचना से गांव में उसके परिजनों में भी कोहराम मच गया। सोमवार की सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो वे जवान के आवास पर पहुंचे तथा शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। वहीं डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने भी गांव पहुंचकर शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। बताया जाता है कि विकास तीन भाईयों मंे सबसे छोटा था। विकास वर्ष 2013 में बीएसएफ मंे शामिल हुआ था और वर्ष 2018 में उसकी शादी पम्पा महतो से हुई थी, जो बीएसएफ की जवान है और फिलहाल पश्चिम बंगाल के ही मुर्शिदाबाद मंे तैनात हैं। उनका एक साल का बेटा अग्निदीप है। बताया जाता है कि विकास पिछले काफी समय से अपनी पोस्टिंग मुर्शिदाबाद जिले मंे ही कराने के लिए प्रयासरत था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।