सील तोड़कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ जीडीए ने कसा शिकंजा

-सभी जोन में अवैध निर्माणो की जीडीए कर रहा पड़ताल, होगा मुकदमा

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। लॉकडाउन में सीलिंग तोड़कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। प्राधिकरण की ओर से विभिन्न जोन में अवैध निर्माण करने वालों और लगाई गई सील तोडऩे वालों की कुंडली खंगाली जा रही है। जिसके बाद चिन्हित किए गये अवैध निर्माणों के खिलाफ सीलिंग के साथ मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की जाएगी। जोन-7 ,जोन-6 में चल रहे अवैध निर्माण जीडीए के निशाने पर हैं। जीडीए सचिव के निर्देश पर सभी प्रवर्तन प्रभारियों ने विभिन्न जोन में अवैध निर्माण की पड़ताल शुरू कर दी है। एक सप्ताह के अंदर प्रवर्तन प्रभारियों की ओर से सूची सौंपी जाएगी। लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्राधिकरण की ओर से विभिन्न निर्माण एजेंसियों और ठेकेदारों को निर्माण करने की सशर्त मंजूरी प्रदान की गई थी। इसका गलत फायदा उठाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने भवनों पर लगाई गई सील को तोड़ कर निर्माण कार्य किया। साथ ही कई ठेकेदारों ने नियमों का उल्लंघन कर रात को भी निर्माण कार्य जारी रखा। ऐसे में अब जीडीए अधिकारियों ने अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर अवैध निर्माणों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। फिर सिलसिलेवार अवैध निर्माण करने वालों को पर कार्यवाही होगी। बता दें कि बीते सप्ताह जीडीए ने जोन-7 में आने वाले राजेंद्रनगर, श्यामपार्क मेन, श्यामपार्क एक्सटेंशन सहित विभिन्न क्षेत्रों में सील तोड़ कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भवन पर लगाई गई सील को तोड़कर अवैध निर्माण एवं अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ शिकायत मिल रही है। शिकायत की जांच कराकर अवैध निर्माणों को चिन्हित करने के बाद सभी जोन प्रभारियों को ब्यौरा एकत्रित करने के निर्देश दिए गये है।