सीबी गुप्ता कालोनी/इंद्रा कालोनी के लोगों ने किया सैंपल देने से इंकार
पुलिस के समझा बुझाने के बाद सैंपल देने को तैयार हुए मौहल्लेवासी
दीपक वर्मा@ शामली। शहर की सीबी गुप्ता कालोनी/इंद्रा कालोनी में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद मौहल्लेवासियों के सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का मौहल्लेवासियों ने विरोध कर दिया। टीम द्वारा काफी समझाने के बावजूद भी लोग जब सैंपल देने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस को मौके पर बुलाना पडा। पुलिस ने मौहल्लेवासियों को समझा बुझाकर सैंपल देने के लिए मना लिया जिसके बाद टीम ने सैंपल भरे। दूसरी ओर उक्त स्थान को हाॅट स्पाॅट बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार शहर की सीबी गुप्ता कालोनी/इंद्रा कालोनी में सोमवार को कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिला था जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मरीज को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया था, साथ ही उक्त स्थान को हाॅट स्पाॅट बनाकर सैनेटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जैसे ही मौहल्ले में सैंपल लेने पहुंची, लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों ने अपने घरों के दरवाजे नहीं खोले। टीम के काफी मशक्कत करने के बाद कोई भी परिवार सैंपल देने को तैयार नहीं हुआ जिसके बाद टीम ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी व्यक्ति तैयार नहीं हुआ जिसके बाद पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि किसी ने भी सैंपल देने से इंकार किया तो उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा जिसके बाद लोग सैंपल देने को तैयार हो गए। टीम ने घर-घर जाकर सर्वे करते हुए लोगों के सैंपल भरे। दूसरी ओर कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद हाॅट स्पाॅट बनाए गए इलाकों में पुलिस का कडा पहरा रहा। शहर के माजरा रोड, विवेक विहार, दयानंदनगर आदि में भी पुलिसकर्मी तैनात रहे। लोगों को खाने पीने की चीजों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की गयी है।