महिला पुलिसकर्मी से दुव्र्यवहार पडा महंगा

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, माफी मांगने पर छोडा
दीपक वर्मा@ शामली। शहर के बडा बाजार में बाइक हटाने के विवाद में महिला पुलिसकर्मी से दुव्र्यवहार करना एक युवक को भारी पड गया। महिला पुलिसकर्मी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहंुचकर युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए। बाद में युवक द्वारा माफी मांगने पर पुलिस ने उसे कडी चेतावनी देकर छोड दिया। यह मामला बाजार में चर्चा का विषय बना रहा। जानकारी के अनुसार शहर के गांधी चैंक में मंगलवार को महिला थाना प्रभारी अपनी गाडी में बाजार में बिना मास्क लगाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक दुकान के बाहर खडी बाइक के चलते उनकी गाडी को निकलने रास्ता नहीं मिल पाया जिस पर महिला थाना प्रभारी ने बाइक सवार को बाइक हटाने को कहा लेकिन युवक ने बाइक नहीं हटाई। इस बात को लेकर महिला थाना प्रभारी व बाइक सवार के बीच बहस हो गयी।

आरोप है कि युवक ने महिला थाना प्रभारी के साथ दुव्र्यवहार करना शुरू कर दिया तथा बाइक हटाने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद महिला थाना प्रभारी की सूचना पर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा युवक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की की जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे पकडकर कोतवाली ले आए जहां युवक ने अपने व्यवहार पर पुलिस से माफी मांगी जिसके बाद पुलिस ने उसे कडी चेतावनी देकर छोड दिया। यह मामला बाजार में चर्चा का विषय बना रहा।