हाइवे पर पैदा न हो जलभराव की स्थितिः सुरेश राणा

  • ब्लाकवार कैंप लगाकर लाभार्थियों को दिलाएं पंेशन योजना का लाभ
  • कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

दीपक वर्मा@शामली। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने नेशनल हाइवे के निर्माण के दौरान जलभराव की स्थिति होने पर पानी निकासी के कडे निर्देश दिए हैं। उन्होंने ब्लाकवार कैंप लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को पेंशन की सुविधा देने के भी निर्देश दिए हैं। कैबिनेट मंत्री ने चार्ट बनाकर नगर पालिका व नगर पंचायतों को भी जनजागरण अभियान चलाकर लोगांे को कोरोना के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में सचिवों की समय सारिणी के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए ताकि गांव के कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके। मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी बिजलीघरों पर जेई, एसडीओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं ताकि कनेक्शन संबंधी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान हो सके। कैबिनेट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नेशनल हाइवे के निर्माण के चलते सडकों पर जलभराव की स्थिति न हो, इसके लिए अपने स्तर पर ऐसी व्यवस्था करें ताकि जलभराव की स्थिति पैदा न हो सके। जहां-जहां पर भी पाइप पेयजल योजना के तहत कार्य चल रहा है उसमें इस चीज का विशेष ध्यान रखा जाए कि कटर से ही सडक की कटिंग की जाए और पाइप डालने के बाद फिर उसे उसी अवस्था में लाया जाएं उन्होंने गांव में स्थापित की गयी टंकियों की भी सफाई के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणांे को स्वच्छ पेयजल मिले। उन्हेंने समाज कल्याण अधिकारी को ब्लाकवार कैंप लगाकर पात्र लोगों को पेंशन दिलाए जाने के भी निर्देश दिए, साथ ही सीडीओ को जनपद में जितनी भी गौशाला संचालित हैं, उनका निरीक्षण कर वहां पशुओं के हरे चारे पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका और नगर पंचायत अधिकारियों को चार्ट बनाकर प्रतिदिन सुबह के समय स्थानीय सभासद एवं जिम्मेदार लोगों के साथ मिलकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के भी आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में 40 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर डीएम जसजीत कौर, एसपी विनीत जायसवाल, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।