युवक को चाय में जहर देने का आरोप

  • पत्नी को लेने गया था युवक, खेत में बेसुध मिला युवक

दीपक वर्मा@चैसाना। पत्नी को लेने गया एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी की हालत में एक खेत मंे पडा मिला। सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे तथा मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को उपचार के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ के लिए रैफर कर दिया। युवक का आरोप है कि मौसी पक्ष ने उसे नाश्ते में जहर दिया है। जानकारी के अनुसार चैसाना निवासी एक युवक की शादी चार साल पूर्व जलालाबाद दभेडी निवासी एक युवती से हुई थी। युवती की देखरेख उसकी गांव जिजौला निवासी मौसी कर रही थी। युवती पिछले कुछ दिनों से अपनी मौसी के यहां आयी हुई थी जिसे लेने के लिए युवक मौसी के घर पहुंचा लेकिन मौसी पक्ष के लोगों ने पत्नी को चार दिन बाद भेजने की बात कही, इसके बाद युवक मौसी पक्ष के खेत पर पहुंचा तथा अपने परिजनों को फोन कर मौसी पक्ष पर नाश्ते में जहर देने का आरोप लगा दिया जिससे परिजनांे में हडकंप मच गया। परिजनों मामले की जानकारी तुरंत चैसाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा अचेत पडे युवक को उपचार के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ रैफर कर दिया गया। इस संबंध में चैकी प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर देने का आरोप लगाते हुए सूचना दी थी लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।