अंर्तराज्जीय गिरोह के चार लुटेरे गिरफ्तार

विनोद पांडेय @ गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में लूट, डकैती एवं नशे का कारोबार करने वाले अंर्तराज्जीय गिरोह के चार लुटेरे को घंटाघर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट के हजारों रूपए, नशीला पदार्थ, चाकू बरामद किया गया।

घंटाघर कोतवाली प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि देर रात चेकिंग के दौरान एसआई संजीव कुमार, राजकुमार कुशवाहा की टीम ने गौशाला फाटक पुल के ऊपर से जीशान पुत्र जहुर, याकूब पुत्र बाबू खा, उर्फी उर्फ उर्सी पुत्र शाहनवाज उर्फ गुलशन्नवर निवासी कैला भट्टा और इमरान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी अर्थला पीर हज हाउस को गिरफ्तार किया गया।

जिनके पास से 1 किलो 210 ग्राम नशीला पाउडर, कविनगर एवं सिहानीगेट थानाक्षेत्र से लूट के 5000 हजार रूपए, चाकू बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया पकड़े गये आरोपित शातिर किस्म के है, जो कि क्षेत्र में गिरोह बनाकर लूट, डकैती, चोरी एवं नशीले पदार्थ तस्करी की वारदातों को अंजाम देते थे।

रात भी आरोपी बजरिया में सुनार की दुकान को लूटने की योजना बना रहे थे। जीशान के खिलाफ कोतवाली, कविनगर, सिहानीगेट थाने में 13, याकूब के खिलाफ कोतवाली, कविनगर, सिहानीगेट, लोनी बोर्डर थाने में 18, उर्फी उर्फ उर्सी के खिलाफ कोतवाली, कविनगर, सिहानीगेट, साहिबाबाद, न्यू अशोक नगर दिल्ली के विभिन्न थानों में 16, इमरान के खिलाफ कोतवाली, कविनगर, सिहानीगेट थाने में 7 मुकदमे दर्ज है। आरोपित 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है।