कांग्रेस नेताओं पर दर्ज किए गए मुकदमें वापस लेने की मांग

दीपक वर्मा@ शामली। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से कांग्रेस नेताओं पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों को वापस लेने तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को तुरंत रिहा करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन देते हुए बताया कि कांग्रेस कमेटी ने सरकार से एक हजार बसें चलाने की अनुमति मांगी थी लेकिन सरकार इस पर भी राजनीति कर रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने लाॅक डाउन के कारण बाहर से पैदल चलकर आने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपदों तक पहुंचाने के लिए एक हजार बसों के संचालन की अनुमति मांगी थी लेकिन प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सहित संदीप सिंह व पंकज मलिक को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज करा दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने गिरफ्तार किए गए सभी कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमें वापस लेने व बसों को चलाने की अनुमति देने की भी मांग की। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अनुज गौतम, श्यामलाल शर्मा, धीरज उपाध्याय, धर्मेन्द्र कांबोज आदि भी मौजूद थे।