बाजारों में उमड रही भारी भीड से बढ सकता है कोरोना संक्रमण

कहीं नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन, पुलिस दे रही हिदायत
दीपक वर्मा@ शामली। मंगलवार को बाजार खुलने के साथ ही लोग खरीददारी के लिए उमड पड़े। बाजारों में उमडी भारी भीड के चलते जाम की स्थिति बनी रही। किराना, फल, सब्जी, रेडीमेड गारमेंट, कपडे, जूतों, जनरल स्टोर, बर्तन स्टोरों पर भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर खरीददारी की। कई दुकानों पर तो सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने के नियम का पालन किया गया वहीं कुछ पर पूरी तरह लापरवाही बरती गयी। इस दौरान पुलिस ने भी बाजारों में घूमकर लोगांे से सोशल डिस्टेंस का पालन करने व मास्क लगाने की कडी हिदायत भी दी। बाजारों में उमड रही भीड से कोरोना के फैलने का खतरा बना हुआ है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लाॅक डाउन लागू किया गया है। डीएम जसजीत कौर ने शासन के निर्देश के बाद अनलाॅक-1 के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी थी जिसके बाद शहर के बाजारों में स्थित सभी दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलनी शुरू हो गयी थी। हालांकि कंटेनमेंट जोन में अभी भी सख्ती बरती जा रही है और वहां किसी प्रकार की दुकानें अथवा बिना वजह घूमने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, इसके अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह खुले हुए हैं और लोग खरीददारी के लिए दुकानों पर पहुंच भी रहे हैं। मंगलवार को भी सुबह 9 बजे बाजार खुलते ही लोग खरीददारी करने के लिए पहंुच गए।

बाजारों में उमडी भारी भीड के कारण कई बार जाम की स्थिति पैदा हो गयी। बाजारों में भारी भीड के कारण लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल सकी। किराना, फल, सब्जी, रेडीमेड गारमेंट, जूते, जनरल स्टोर, कास्टमेटिक स्टोर, बर्तन स्टोर की दुकानों पर लोगों की भारी भीड रही। कई दुकानों पर तो दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने के नियम का पालन किया लेकिन कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया गया। शहर के गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार फव्वारा चैंक, वीवी इंटर कालेज रोड, हनुमान रोड मिल रोड, अस्पताल रोड, सुभाष चैंक, नेहरु मार्किट, धीमानपुरा माजरा रोड आदि पर लोगों की आवाजाही लगी रही। लोगों ने जरूरत के सामानों की खरीददारी की। हालांकि दोपहर बाद बाजारों में भीड काफी कम हो गयी और दुकानदार भी खाली बैठे दिखाई दिए लेकिन सुबह के समय खरीददारी के समय लोग शारीरिक दूरी से भी पूरी तरह परहेज कर रहे हैं। पुलिसकर्मियांे ने बाजारों में पहुंचकर लोगों से दुकानों में भीड न लगाने व मास्क लगाने की कडी हिदायत दी लेकिन इसके बावजूद भी लोग मास्क से परहेज करते दिखे। दुपहिया वाहन चालक भी धडल्ले से बाजारों में घूमते रहे। शहर के गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार फव्वारा चैंक, वीवी इंटर कालेज रोड, हनुमान रोड मिल रोड, अस्पताल रोड, सुभाष चैंक, नेहरु मार्किट, धीमानपुरा माजरा रोड आदि पर लोगों की आवाजाही लगी रही जिससे जाम की स्थिति बनी रही और निकलने का भी रास्ता नहीं मिल पाया। लोगों ने जरूरत के सामानों की खरीददारी की। हालांकि दोपहर बाद बाजारों में भीड काफी कम हो गयी लेकिन सुबह के समय खरीददारी के समय लोग शारीरिक दूरी से भी पूरी तरह परहेज कर रहे हैं जिससे जिले में कोरोना के बढने की आशंका बनी हुई है।