कोरोना काल में होने वाली परीक्षाएं युवाओं के लिए घातक- आफताब अहमद

आस मोहम्मद@ नूंह,मेवात……केंद्र की भाजपा सरकार ने सितंबर माह में NEET और JEE परीक्षा कराए जाने के लिये निर्णय ले रखा है, लेकिन जहा आज देशभर में छात्र इस फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है वही कांग्रेस पार्टी केंद्र के इस फैसले का कड़ा  विरोध करती है और परीक्षा स्थगित करने की मांग करती है। उक्त बातें सीएलपी के उप नेता वनों से विधायक चौधरी आफताब अहमद ने नूंह के एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कही।उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की माननीय अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी के आदेशानुसार हरियाणा कांग्रेस की माननीय अध्यक्षा बहन कुमारी सैलजा के मार्गदर्शन में पूरे हरियाणा में कोरोना काल की सावधानियां बरतते हुए कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया है।प्रदर्शन में पूर्व मंत्री और नुहं से विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा की भाजपा की सरकार ने कोरोना महामारी को अपने लिये ढाल बना लिया है और उसकी आड़ में जनविरोधी फैसले लगातार कर रही है।आफताब अहमद ने कहा की कांग्रेस देश के हर तबके की आवाज़ बुलन्दी करती है तो इस वक़्त देश के छात्रों को भी कमजोर नही पड़ने देगी और उनके हक के लिए उनकी सुरक्षा का देश की सरकार को खिलवाड़ नही करने देगी। उन्होंने कहा की एक तरफ तो सरकार की गाइडलाइन है की कम से कम 6 मीटर की दूरी रखे दूसरी ओर देश के 24 लाख छत्रों को अलग अलग इकठ्ठा करने परीक्षा करवाने की तैयारी सरकार कर रही है जो उनके स्वास्थ्य को जोखिम में डालने से कम नही है‌।
कांग्रेस प्रवक्ता खालिद हुसैन चाहलका ने कहा की कोरोना वायरस के समय कराई जाने वाली ये परीक्षा आत्महत्या’ जैसी है। परीक्षा के बदले जान मांगने जैसा है। NEET और JEE जैसी परीक्षाएं ऑनलाइन की जा सकती हैं और यह अतीत में हुआ है और यह दुनिया भर में हो रहा है तो यहां क्यों नहीं हो सकता है ?खालिद हुसैन चाहलका ने कहा की कोरोना संक्रमण काल में भाजपा की ओर से यह तर्कहीन बात फैलायी जा रही है कि जब लोग दूसरे कामों के लिए घर से निकल रहे हैं तो परीक्षा क्यों नहीं दे सकते। साथ ही उन्होंने कहा की ज्यादातर राज्यो में यातायात बन्द है तो फिर छात्र किस तरीके से अपने परीक्षा केंद्र तक जाएगा और उनके स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए वहां क्या पुख्ता इंतजाम होंगे। आखिर क्यों मोदी सरकार देश के 25 लाख युवाओ के स्वास्थ्य और सुरक्षा से खिलवाड़ करके ये परीक्षाए करवा चाहती है। क्या वो इस बात की गारंटी देश को दे सकते है की इन परीक्षाओं के दौरान कोई भी छात्र कोरोना के संक्रमण से ग्रस्त नही होगा।सभी कांग्रेस ओर छात्र नेताओं और युवा कांग्रेस के नेताओ ने जिला प्रसासन के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा ओर मांग की के ये परीक्षाए आगे बढाई जाए ।इस मौके पर पूर्व विधायक शाहिदा खान,चोधरी महताब अहमद ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शरीफ, युवा कांग्रेस से शाहिद पटरिया ,बुरहान खान ,अल्ताफ खान, nsui के जिला अध्यक्ष आफाक खान,उस्मान खान मोबिन तेड़ सहित कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता ओर नेताओ सहित समाजिक लोग उपस्थित रहे।